Dhanbad : धनबाद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित सभी अस्थाई केंद्रों में कोरोना जांच बंद कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कोरोना संक्रमण कम होने की वजह से सभी अस्थाई कोरोना जांच केंद्र को बंद किया गया. हालांकि प्रत्यक्ष तौर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे. बता दें कि धनबाद स्टेशन पर सोमवार यानि 21 मार्च को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के यात्री से बदसलूकी के बाद जमकर हंगामा की खबर ‘लगातार’ ने प्रमुखता से प्रकाशित की. हालांकि राहत की बात है कि जिले में मात्र तीन एक्टिव केस हैं, जबकि 1834 लोगों की कोरोना जांच में पॉजिटिव केस शून्य मिले, जबकि एक व्यक्ति कोरोना को मात देकर घर लौट गया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-anita-of-panchet-got-second-place-in-the-half-marathon-race/">धनबाद
: पंचेत की अनिता ने हाफ मैराथन दौड़ में पाया दूसरा स्थान [wpse_comments_template]

धनबाद : रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित हर अस्थायी कोरोना जांच केंद्र बंद
