Dhanbad : सीबीएसई 12 वीं विज्ञान एवं वाणिज्य का परिणाम राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के लिए गौरव का विषय बना. छात्र-छात्राओं की उपलब्धि ने विद्यालय का मान बढ़ाया. परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने कहा कि बच्चों के परिश्रम एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन का प्रतिफल है 12 वीं का परीक्षा परिणाम.
वाणिज्य में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय
वाणिज्य में आर्ची मेहारिया ने 98.8% लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही 97.4% अंक लाकर कृष सिंघल द्वितीय स्थान पर रहे. 96.8% अंक लाकर निमिषा अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही.
विज्ञान में प्रथम, द्वितीय व तृतीय
विज्ञान में सोहम नाग 96.4% अंक लाकर प्रथम स्थान पर रहे, जबकि 95.8% अंक के साथ अमिता तेजस्वी ने दूसरा स्थान पाया. अक्षत सिंघानिया 95.6% अंक लाकर तृतीय स्थान पर रहे.
वाणिज्य में 90% से अधिक अंक पाने वाले छात्र
60 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया, जिनमें वाणिज्य में आर्ची मेहारिया 98.8,निमिषा अग्रवाल 96.8,तनीषा अग्रवाल 96.4, आकांक्षा कुमारी 95.8, स्नेहा सिंह 95.4, आर्ची कुमारी 95.2,सानिया साहू 94.6, अनन्या सेठी 94.6, राधिका कुमारी 94.2,स्नेहा कुमारी 93.0, कृष सिंघल 97.4,अनिकेत पोद्दार 96.2, मेहुल मयंक 95.8, आदर्श गुप्ता 95.8, साहिल ठक्कर 95.6, शिवम अग्रवाल 95.2, अनिकेत दत्ता 94.8,आदित्य लिलहा 93.8 हर्षित लाडिया 93.4,मनीष झा 93.4, ऋषि कुमार 93.2, कृष अग्रवाल 93.2,वैभव अग्रवाल 91.8, सम्यक जैन 91.6,सौरभ सुमन 91.0,आदित्य सिंह को 90.8 अंक मिले
विज्ञान में 90% एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले
विज्ञान में 90% एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम हैं अमिता तेजस्वी 95.8%, रितिका सिंह 95.4, भूमि कुमारी 93.8,ज्योति कुमारी 93.2,आशा श्रीवास्तव 92.8,भूमि अग्रवाल 92.2, सागरिका देवघरिया 91.6,तनीषा प्रसाद 91.2,प्रिया 91.0, शालिनी कंठ 90.6,प्रिया दास 90.6,सोहम नाम 96.4,अक्षत सिंघानिया 95.6,करण राज 95.0,तनिष्क गुप्ता 95.0,क्षितिज सिंघानिया 94.6,कृष्णा गोपाल 94.6, शुभम कुमार सोनी 94.2,फैजल अली 93.4,रोशन कुमार केसरी 93.4,नीतीश कुमार मंडल 92.6,अंशु कुमार 92.4,रिंकू राज 91.6,महेश अग्रवाल 91.4,विवेक कुमार पांडे 91.0,यश कुमार पंडित 90.0,कृष्णेन्दु पाल 90.2 व देवांश रणबीर 90.2.
विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परिणाम पर विद्यालय परिवार हर्षित है. इस उपलब्धि पर विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया ,अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार पटनिया, सचिव संजीव अग्रवाल,सह सचिव दीपक रुईया, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, समिति के सम्मानित सदस्य गण, प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा, उप प्राचार्या उमा मिश्रा, उप प्राचार्य मनोज कुमार ने सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्ज्ववल भविष्य की कामना की है.
[wpse_comments_template]