Mahuda : आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार को महुदा मोड़ स्थित राजू साव के घर में छापामारी कर 25 पेटी नकली अंग्रेजी शराब जब्त की है. टीम के आने की भनक मिलते ही कारोबारी राजू साव सहित घर के सभी पुरुष सदस्य भाग निकले. आबाकारी विभाग के अधिकारी नकली शराब की पेटियों को अपने साथ धनबाद ले गए. टीम में शामिल जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि राजू साव नकली अंग्रेजी शराब का कारोबार करता है. वह शराब को आसपास के होटलों व ढाबों में सप्लाई करता है. सूचना के आधार छापामारी कर शराब बरामद की गई. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ज्ञात हो कि इन दिनों महुदा मोड़ सहित तेलमच्चो, महुदा बाजार, लोहपिट्टी, छत्रुटांड़, मुरलीडीह व आसपास के इलाकों में नकली शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : सरिया में घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर की चोरी
[wpse_comments_template]