Search

धनबाद : आबकारी विभाग ने दो होटलों में मारा छापा, 300 लीटर शराब जब्त

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार 20 सितंबर की देर रात सदर थाना क्षेत्र के रंगाटांड़ स्टेशन रोड पर रवि होटल और पुटकी थाना क्षेत्र के होटल संगिनी में छापेमारी की. टीम ने दोनों जगह से 300 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है. शराब अवैध रूप से बेची जा रही थी. आबकारी विभाग की टीम जब होटल संगिनी पहुंची तो प्लास्टिक की बोतल में शराब भरकर रखी जा रही थी, जिसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया. दोनों होटल से डेढ़-डेढ़ सौ लीटर शराब जब किया गया है. आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर कुंदन कुमार कौशल ने बताया कि रवि होटल के मालिक वीरू कुमार और पुटकी के संगिनी होटल के मालिक संतोष बरणवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर महेश दास और मणिकांत कुमार भी शामिल थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-cyber-defense-tips-given-to-girl-students-and-teachers-in-sslnt/">धनबाद

: एसएसएलएनटी में छात्राओं व शिक्षकों को दिए साइबर डिफेंस के टिप्स [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp