1000 जावा महुआ भी किया नष्ट, आरोपी भागने में रहा कामयाब
Dhanbad : उत्पाद विभाग ने तेतुलमारी थाना के तिलाटांड़ में रामबाबू टुड्डू के घर से शनिवार 8 जुलाई को 630 लीटर अवैध शराब जब्त की है. छापेमारी के दौरान एक हजार जावा महुआ भी नष्ट किया. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर कमल कांत ने बताया कि उत्पाद सहायक आयुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि 630 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की गई है, तथा 1000 जावा महुआ को नष्ट किया गया. हालांकि आरोपी भागने में कामयाब रहा. जब्त महुआ शराब उत्पाद विभाग की टीम धनबाद ले आई है. उन्होंने कहा कि घर के मालिक रामबाबू टूडू के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment