Dhanbad : गुरुनानक कॉलेज, धनबाद में शुक्रवार, 15 अप्रैल को वर्ल्ड आर्ट डे मनाया गया. इस मौके पर विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को कला की बारीकियां समझाई. मुख्य वक्ता देब ज्योति सरकार ने कहा कि कला वह विधा है, जिसके सहारे व्यक्ति अपनी कल्पना को मूर्त रूप देता है और विकास की उंचाइयां हासिल करता है. सोमा मुखर्जी ने टेक्सचर पेंटिंग पर प्रकाश डाला और छात्रों को इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया. डॉ. वर्षा सिंह ने आर्ट और आर्टिस्ट के महत्व और विश्व कला दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला. इससे पूर्व प्राचार्य डॉ. संजय प्रसाद ने स्वागत भाषण दिया. शासी निकाय के अध्यक्ष सरदार आरएस चहल व सचिव सरदार दिलजौन सिंह ग्रेवाल ने मुख्य वक्ता देब ज्योति सरकार व सोमा मुखर्जी को लिओनार्दो द विंची की पेंटिंग मोनालिसा का मामेंटो देकर सम्मानित किया. उन्होंने सामाज में कला के महत्व पर प्रकाश डाला. डॉ. मीना मालखंडी ने भी विचार रखे. मौके पर डॉ. गोपाल शांडिल्य, प्रो. अमरजीत सिंह, प्रो. संजय सिन्हा, प्रो. संतोष कुमार, डॉ. मीना मालखंडी, प्रो. दीपक कुमार, प्रो. दलजीत सिंह समेत सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=290090&action=edit">यह
भी पढ़ें : धनबाद : दो साल बाद दिखेगा बालाजी मंदिर के वार्षिकोत्सव का अद्भुत नजारा [wpse_comments_template]
धनबाद : विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को समझाईं कला की बारीकियां

Leave a Comment