Dhanbad : जिला उत्पाद विभाग ने शराब निर्माण में उपयोग होनेवाले स्प्रीट के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है. इस छापेमारी से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. मामले को लेकर विभाग के एसआई सन्नी तिर्की ने बताया कि सहायक उत्पाद आयुक्त धनबाद को अवैध रूप से स्प्रीट ले जाने के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर उत्पाद निरीक्षक महेंद्र देव सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
23 हजार 560 लीटर स्प्रीट जब्त
उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार की देर रात मैथन ओपी के पीछे स्थित मुंडेश्वरी होटल के पास छापेमारी की. इस दौरान उक्त स्थान पर टैंकर खड़ा पाया गया. साथ ही टैंकर का खलासी मोहम्मद ओवैस टैंकर से निकालते हुए पाया गया. इसके बाद मौके से 23 हजार लीटर से भरे टैंकर और 560 लीटर गैलन में निकाल कर रखे गए स्प्रीट के साथ खलासी ओवैस को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी के दौरान टैंकर का चालक फरार हो गया. इसे भी पढ़ें-
रांचीः">https://lagatar.in/repair-of-road-pits-will-not-work-finish-the-work-soon-high-court/20052/">रांचीः एयरलिफ्ट कर लाई गई लड़कियों को दिया गया रोजगार
खलासी से पूछताछ जारी
एसआई सन्नी तिर्की ने बताया कि फिलहाल गिरफ्तार खलासी से पूछताछ की जा रही है कि स्प्रीट कहाँ से लाया गया था और कहाँ ले जाना था, क्योंकि टैंकर में भरे स्प्रीट के संबंध में टैंकर से कोई दस्तावेज भी बरामद नहीं हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि पूछताछ के बाद खलासी का मेडिकल करा कर उसे जेल भेज दिया जाएगा. टीम में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर महेंद्र देव सिंह के अलावा एसआई सन्नी तिर्की, कुंदन कौशल, महेश दास, भुनेश्वर नायक सहित मैथन थाना प्रभारी भी शामिल थे.
Leave a Comment