Dhanbad: राजगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर में आज पुलिस ने नकली अंग्रेजी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यह फैक्ट्री लिलौरी मंदिर के पीछे रामेश्वर राय के घर में चल रहा था. गुप्त सूचना मिलने के बाद राजगंज सहित कई थानों की पुलिस ने रामेश्वर के घर पहुंचकर उसे चारों तरफ से घेर लिया. इसमें उन्हें भागने का अवसर नहीं मिला. इस मामले में पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही भारी मात्रा में शराब निर्माण की सामग्री जब्त की.
इसे भी पढ़ें-जसीडीहः शराब दुकान के मैनेजर से 1.50 लाख की लूट, अपराधियों ने मैनेजर को जमकर पिटा
शराब निर्माण की सामग्री हुई बरामद
मिनी शराब फैक्ट्री दो कमरे में चल रही थी. यहां पुलिस ने निर्मित शराब की बोतलें, स्प्रिट का ड्राम और विभिन्न ब्रांड के रैपर जब्त किये. पुलिस ने कार्टून सहित सारी सामग्री पिकअप वेन में लादकर थाना ले आई. गिरफ्तार किए गए 10 लोगों में चार लोग मास्टरमाइंड हैं और अन्य मजदूर हैं.
रामेश्वर राय की पत्नी कौशल्या देवी का कहना है कि शराब कारोबारियों ने उनका घर 5 हजार रुपया महीना किराया पर लिया था. 25 दिसंबर को उनलोगों ने शराब निर्माण की सामग्री लाई थी. दूसरे दिन से शराब बनाने का काम शुरू कर दिया गया था. इस घटना से वे लोग भी स्तब्ध हैं.
इसे भी पढ़ें-गढ़वा : अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, भारी मात्रा में अवैध महुआ जब्त, गांजा का फसल किया नष्ट
स्थानीय युवक थे शामिल
यहां सुबह आठ बजे से शाम तक शराब बनाने का काम चलता था. वे बेखौफ यह कर रहे थे. इस काम मे कई स्थानीय लोग लगाए गए थे. उन्हें प्रतिदिन तीन सौ रुपया मिलता था. कौशल्या देवी का कहना है कि स्प्रिट ओर थोड़ी मात्रा में पानी मिलाकर रंग मिलाया जाता था. लाल हो जाने के बाद छोटे-बड़े बोतल में इसे भर दिया जाता था. पुलिस अन्य लोगो के साथ रामेश्वर राय के पुत्र तेजाब राय को भी पकड़ कर थाने ले गई है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में ओडिशा की तर्ज पर बिकेगा महुआ शराब,आउटलेट खोलने की तैयारी में विभाग