Search

धनबाद : ढुल्लू महतो के खिलाफ परिवार फि‍र धरना पर, कहा- जान दे देंगे पर हटेंगे नहीं

Dhanbad : बाघमारा विधायक ढुल्‍लू महतो के खिलाफ वहीं के अशोक महतो ने 4 मई को धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=302824&action=edit">(Dhanbad)

के रणधीर वर्मा चौक पर धरना शुरू किया. इस अनश्चितकालीन धरने पर उनके साथ पत्‍नी कुंती देवी बेटा और बेटी भी बैठे हैं. परिवार ने ढुल्‍लू महतो पर उनकी रैयती जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है. तेज धूप में धरने पर बैठी कुंती देवी काफी गुस्‍से में दिखीं. कहा- यहां का कानून सिर्फ अमीरों के फायदे के लिए है. गरीबों की सुनता कौन है? जिसके पास ताकत है, पैसा है, वह कानून को अपनी जेब में रख कर घूमता है. आम आदमी न्याय पाने के लिए अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर काटते काटते थक कर मौत की नींद सो जाता है. मेरे परिवार के साथ भी ऐसा ही हुआ है. उसने कहा कि बाघमारा के चीटाही धाम के पास हमारी रैयती जमीन है. बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो उस जमीन को जबरन हड़पने के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं.

थाना से लेकर डीसी तक लगाई गुहार, नहीं हुई सुनवाई : कुंती 

कुंती देवी ने कहा कि अपने हक के लिए परिवार पिछले कई महीने से अधिकारियों का चक्‍कर लाग रहा है. बरोरा थाना पुलिस, बाघमारा बीडीओ-सीओ से लेकर धनबाद के एसएसपी और डीसी तक से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन आज तक इंसाफ नहीं मिला. रैयती जमीन पर मंदिर के सामने जो दुकान है, वहां विधायक ने टैंकर लगा रखा. अब वहां ईंट भी गिरा दी है. उसने आरोप लगाया कि प्रशासन भी विधायक की ही मदद कर रहा है. हम दुकान नहीं खोल पाएं इसके लिए वहां धारा 144 लगा दी गई. घर की रोजी-रोटी इसी दुकान से चलती थी. विधायक की दबंगई के आगे सबकुछ खत्म हो गया. बचा-खुचा पैसा भी खत्म हो चुका है. ज्ञात हो कि परिवार ने इससे पहले भी रणधीर वर्मा चौक पर धरना शुरू किया था. तब डीसी ने मामले की जांच कर न्याय दिलाने की बात कही थी. इसके बाद धरना समाप्‍त कर दिया गया. लेकिन करीब दो माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. कुंती देवी ने कहा कि परिवार ने अब अंतिम फैसला किया है. यदि इंसाफ नही मिला, तो हमलोग यहीं जान दे देंगे, लेकिन धरना से नही उठेंगे. यह भी पढ़ें : MLA">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=302455&action=edit">MLA

ढुल्लू के निवास से 500 मीटर की दूरी पर कोयला खनन कर रहा है माफिया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp