- मेला की थीम- "जोड़ी जिम्मेदार, जो प्लान करे परिवार".
- धनबाद के सिविल सर्जन ने किया रैली का नेतृत्व.
Dhanbad : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड और स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में परिवार स्वास्थ्य मेला 2025 का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. इस वर्ष मेला की थीम जोड़ी जिम्मेदार, जो प्लान करे परिवार है.
इस मेला का उद्देश्य परिवार नियोजन को बढ़ावा देना और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है. कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जागरुकता रैली लुबी सर्कुलर रोड स्थित पीएचसी से होकर सदर अस्पताल तक निकाली गई.
रैली के माध्यम से आम लोगों को परिवार नियोजन का महत्व और इसके सामाजिक, आर्थिक एवं स्वास्थ्य संबंधी लाभों के प्रति जागरूक किया गया. रैली का नेतृत्व धनबाद सिविल सर्जन डॉ आलोक कुमार विश्वकर्मा कर रहे थे.
सिविल सर्जन ने बताया कि यह रैली जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की गई है. उन्होंने कहा कि 11 जुलाई से 24 जुलाई तक परिवार पकवाड़ा मनाया जा रहा है. जिसके तहत जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि सीमित और योजनाबद्ध परिवार न केवल सामाजिक एवं आर्थिक विकास में सहायक होते हैं बल्कि स्वास्थ्य सूचकांकों में भी सुधार लाते हैं. उन्होंने कहा कि गर्भनिरोध के सभी साधन पूरी तरह सुरक्षित और निःशुल्क उपलब्ध हैं जिनकी जानकारी आमजन को दी जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि जागरूकता और जिम्मेदारी ही स्वस्थ समाज की आधारशिला हैं. इसी सोच के साथ जिला स्वास्थ्य समिति धनबाद निरंतर प्रयासरत है ताकि हर नागरिक तक स्वास्थ्य संबंधी सभी आवश्यक सुविधाएं पहुंच सकें.