28 अगस्त को जादू महतो ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लिया था
Dhanbad : पाथरडीह स्थित मिवान स्टील लिमिटेड (मोनेट) वाशरी गेट पर सोमवार को मृतक रैयत शिव शंकर उर्फ जादू महतो के परिजनों ने शव रखकर जोरदार हंगामा किया. परिजनों ने कंपनी प्रबंधन और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की.
जानकारी के अनुसार मृतक की 5 एकड़ 71 डिसमिल जमीन का एग्रीमेंट वर्ष 2012 में धनबाद उपायुक्त और टुंडी विधायक मथुरा महतो की मौजूदगी में मोनेट कंपनी के साथ किया गया था. समझौते के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
13 वर्षों से परेशान रहने के बाद 28 अगस्त को शिव शंकर ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लिया. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए बोकारो बीजीएच अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.
मृतक ने अपने अंतिम समय में कंपनी के HR संजय कुमार, बीसीसीएल के PO विपिन कुमार और स्थानीय नेता सबुर गोराई को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था.
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मोहम्मद एकलाख अंसारी और JLKM के केंद्रीय उपाध्यक्ष आशीष कुमार महतो ने गहरा दुख व्यक्त किया और दोषियों पर उचित कार्रवाई की मांग की.
Leave a Comment