Dhanbad : धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. अस्पताल में बीमार नवजात बच्ची को छोड़कर परिजन चुपके से घर चले गए. अस्पताल प्रबंधन ने जब फोन कर उनके खिलाफ केस करने की धमकी दी, तो दो दिन बाद वे अस्पताल पहुंचे. परिजन बोकारो के रहने वाले हैं. अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, बोकारो के रहने वाले परिजनों ने तीन दिन पहले एक नवजात बच्ची को एसएनएमएमसीएच के पेडियाट्रिक विभाग में भर्ती कराया था. बच्ची का जन्म किसी निजी अस्पताल में हुआ था. वह बीमार थी. इसकी जानकारी होने पर परिजन नवजात को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराकर फरार हो गये. पहले दिन बच्ची को दूध पिलाने वाला भी कोई नहीं था. अस्पताल में भर्ती कराने के दौरान भरे गए फॉर्म में परिजनों का फोन नंबर अंकित था. अस्पताल प्रबंधन की ओर से उक्त नंबर पर कई बार फोन किया गया, लेकिन फोन रीसिव नहीं हुआ. दूसरे दिन फिर फोन किया गया, तो परिजनों ने फोन उठा लिया. फोन पर अस्पताल प्रबंधन ने धमकी दी कि यदि बच्ची को नहीं ले गए, तो पुलिस केस किया जाएगा. इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे. यह भी पढ़ें : राजस्व">https://lagatar.in/4039-crores-cut-in-revised-budget-size-due-to-revenue-shortfall-more-than-12-thousand-crores-likely-to-be-surrendered/">राजस्व
की कमी से संशोधित बजट आकार में 4039 करोड़ की कटौती,12 हजार करोड़ से अधिक राशि के सरेंडर होने की संभावना
धनबाद : SNMMCH में नवजात बच्ची को छोड़कर भागे परिजन, केस की धमकी पर लौटे

Leave a Comment