रातों रात भाई-बहन का डांस वीडियो हुआ था वायरल
वर्ष 2020 में झारखंड के धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड के कुसमाटांड़ गांव के भाई-बहन का डांस वीडियो सोशल मीडिया में रातों रात वायरल हो गया. दोनों भाई-बहन ने मिलकर टिकटॉक पर एक डांस वीडियो बनाया है, जिसे करोड़ों लोगों ने देखा और सराहा. उन दिनों एक्ट्रेस मिनी माथुर को भी उनका यह डांस काफी पसंद आया था. लेकिन आज डांसर सनातन अपने परिवार वालों और गांव वालों के कारण घर में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. क्योंकि उन्होंने अपनी प्रेमिका से समाज और परिवार वालों के खिलाफ जाकर मंदिर में शादी की है. उन्हें परिवार समेत पूरे गांव के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. अपने भाई को डांस में अहम भूमिका दे रही बहन सावित्री भी भाई सनातन से नाराज है.पिता ने लड़की को किया प्रताड़ित
डांसर सनातन ने बताया कि विगत 19 जुलाई को अपनी प्रेमिका से रात के अंधेरे में शादी रचा चुके है. अब उन्हें गांव और परिवार वालों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि उनकी प्रेमिका अलकडीहा की रहने वाली है, जिससे उसका प्रेम लगभग 3 वर्ष पहले से चल रहा था. प्रेम कहानी की भनक उनके पिता को लगी तो उसे विभिन्न तरह से प्रताड़ित करने लगे. भद्दी भद्दी गालियां, पिटाई के साथ घर से भगा देने की बात कही. इस हंगामे के बाद बात परिवार वालों के साथ गांव में भी फैल गई.पंचायत ने अलग करना चाहा तो उसी रात कर ली शादी
सभी ने विरोध किया. इसी बीच 18 जुलाई को प्रेमिका अपने पिता से तंग आकर सनातन के पास पहुंच गयी. गांव में पंचायत बैठ गई और दोनों को अलग रहने के लिए काफी दबाव बनाया गया. पंचायत देर शाम तक चली. उसी के बाद आनन-फानन में अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया और देर रात लगभग 1:30 बजे गांव के ही दुर्गा मंदिर में उसकी मांग भर दी. उसके बाद रात के लगभग दो बजे बलियापुर थाने में सरेंडर किया. सुबह बलियापुर थाने से हमें धनबाद महिला थाना भेज दिया गया. महिला थाना में अपना सारा डॉक्यूमेंट दिखाया, दोनों के बालिग होने की पुष्टि के बाद हमें घर भेज दिया गया. प्रेमिका अब मेरी पत्नी बन चुकी है और वह उसके साथ पूरा जीवन बिताना चाहता है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/the-sand-mafia-of-dhanbad-said-we-work-with-the-officials/">धनबादके बालू माफियाओं ने कहा, हम अधिकारियों से मिलकर करते हैं काम [wpse_comments_template]

Leave a Comment