Dhanbad : धनबाद लोको शेड परिसर में एक जुलाई शनिवार को महिला रेल कर्मचारी कमला देवी की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. वह 30 जून को सेवानिवृत्त हुईं. कार्यक्रम में एनके खावस, आरके लकड़ा और राजन कुमार तीनों सीनियर सेक्शन इंजीनियर मौजूद थे. मौके पर परमेश्वर कुमार, रामू महतो, परशुराम सिंह, कैलाश महतो, बी शुक्ला, मनोज कुमार तिवारी, मो जाफर सिद्दिकी, राजीव कुमार, मिथिलेश कुमार दास, सन्नी श्रीवास्तव, कौशलेंद्र कुमार, मृग भूषण सिंह, बीएन चटर्जी, संजय कुमार मंडल, रवि रोशन, गोपाल कुमार साव, विकास कुमार, महेन्दर कुमार, आरके चोधरी, सुशील किस्कू, आरपी केसरी, हर्षवर्धन कुमार, तुलसी यादव, लक्ष्मी रविदास, अनिल कुमार महतो, श्रीकांत यादव व तपन विश्वास मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/passengers-caught-without-ticket-at-dhanbad-station-fined/">धनबाद
स्टेशन पर पकड़े गए बेटिकट यात्री, वसूला जुर्माना [wpse_comments_template]
धनबाद : सेवानिवृत्ति पर महिला रेल कर्मचारी को दी गई विदाई

Leave a Comment