Search

धनबाद : डीवीसी मैथन परियोजना से सेवानिवृत्त हुए तीन कर्मियों को दी गई विदाई

Maithon : डीवीसी मैथन परियोजना में कार्यरत उप मुख्य अभियंता (सीएलडी) सुजीत कर्मकार, पीएस (ट्रांस) विभास बीट एवं ओएस (एकाउंट) शारदानंद सिंह 31 जुलाई सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए. इनके सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया. मौके पर मैथन परियोजना प्रमुख कार्यपालक निदेशक सह परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे ने कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और मिठाई का पैकेट, घड़ी, प्रमाण पत्र व पेंशन बुक देकर उज्जवल भविष्य की कामना की. संचालन उप निदेशक श्यामली ने किया. मौक पर मुख्य अभियंता जयंत बनर्जी, रामस्नेह शर्मा, पी बनर्जी एवं उप महाप्रबंधक (प्रशासन) अनूप पुरकायस्थ के अलावा सेवानिवृत कर्मचारी के परिजन व तीनों कर्मचारियों के विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-hare-ram-hare-krishnas-lyrics-echoing-in-harilajodi-shankar-math-rangdih/">धनबाद:

हरिलाजोड़ी शंकर मठ रंगडीह में गूंज रहे हरे राम, हरे कृष्ण के बोल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp