Search

धनबाद : आरएस मोर कॉलेज में अंग्रेजी सेमेस्टर 6 के विद्यार्थियों को विदाई

Dhanbad : आरएस मोर कॉलेज, गोविंदपुर में 20 सितंबर को अंग्रेजी विभाग में सेमेस्टर 6 के विद्यार्थियों को विदाई दी गई. कॉलेज सभागार में आयोजित समारोह में प्राचार्य डॉ. प्रवीण सिंह ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की. अंग्रेजी विभाग के प्रो. विजय आइंद विद्यार्थियों के साथ बिताए तीन वर्ष के पलों को याद कर भाव विभोर हो गए. पढ़ाई में उनके व्यवहार व प्रयास की सराहना की. छात्रा शिवानी कुमारी, गुलनाज, शिवांगी चौहान, रिया सिंह ने नृत्य-संगीत पेश का सभी का मन मोह लिया. कृष्णा ने काव्य पाठ किया. सना तब्बसुम ने भावपूर्ण विचार व्यक्त किए. कर्यक्रम में डॉ. रत्ना कुमार, डॉ. श्याम किशोर सिंह, डॉ. कुसुम रानी, डॉ. अमित प्रसाद, डॉ. कुहेली बनर्जी, प्रो. त्रिपुरारी कुमार, प्रो. प्रकाश कुमार प्रसाद सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-enjoy-movies-in-multiplexes-on-september-23-for-75-rupees/">धनबाद

: मल्टीप्लेक्स में 23 सितंबर को 75 रुपए में लें फिल्मों का आनंद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp