Search

धनबाद : किसान की बेटी बनी स्टेट फॉरेंसिक लैबोरेट्री में वरीय वैज्ञानिक पदाधिकारी

Sindri : धनबाद (Dhanbad) जिले के बलियापुर के बाघमारा गांव निवासी किसान गोपाल चंद्र महतो की बेटी कुमारी रश्मि महतो ने जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. रश्मि का चयन स्टेट फॉरेंसिक लैबोरेट्री, रांची में सहायक निदेशक वरीय वैज्ञानिक पदाधिकारी के पद पर हुआ है. रांची में 22 जून को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रश्मि को नियुक्ति पत्र सौंपा. रश्मि की सफलता से बलियापुर के लोगों में हर्ष का माहौल है. पूर्व विधायक आनंद महतो, विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी, मासस के केंद्रीय सचिव बबलू महतो, जिप सदस्य संजय महतो, उषा महतो,  श्वेता कुमारी, आगपा जिलाअध्यक्ष ललिता महतो, समाजसेवी मिट्ठू सरिया, गिरधारी लाल अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) घनश्याम ग्रोवर आदि ने उन्‍हें बधाई दी है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/barricading-still-on-dhanbad-railway-station-road/">धनबाद

रेलवे स्टेशन रोड पर अब भी `बैरेकेडि‍ंग` [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp