Dhanbad : धनबाद जिले के निरसा प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को कृषि विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय किसान मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने किया. मेले में निरसा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से आए किसानों ने अपने खेतों में उगाई गई सब्जियों, पौधों एवं अन्य कृषि उत्पादों का प्रदर्शन किया. मेले के माध्यम से किसानों को उन्नत बीज, आधुनिक खेती की तकनीक, जैविक खेती, सिंचाई व्यवस्था और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.
विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि झारखंड सरकार किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है. किसान मेलों के आयोजन से किसानों को नई तकनीकों और वैज्ञानिक पद्धतियों की जानकारी मिलती है, जिससे उनकी आय बढ़ाने में मदद मिलती है. उन्होंने किसानों से आधुनिक कृषि तकनीक को अपनाने की अपील की. कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसानों को स्मृति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. किसानों के हित और विकास पर आधारित एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया. इस अवसर पर बीडीओ इंद्रलाल ओहदार सहित कृषि विभाग के कई पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment