Dhanbad : जिले के पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंद पासी धौड़ा में करंट लगने से ससुर और बहू की जान चली गयी. मृतकों की पहचान गुड़िया देवी (35) और चमर पासी (70) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, लोहे की बक्से पर टीवी रखा हुआ था. गुड़िया ने जैसे ही टीवी का स्विच ऑन किया और करंट की चपेट में आ गयी.
बहू को बचाने में ससुर की भी गयी जान
उसके ससुर चमर पासी ने जब देखा कि उसकी बहू को कंरेट लगा है, तो दौड़कर उसे बचाने गया. बहू को बचाने के क्रम में करंट ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण दोनों की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़े : Khatron Ke Khiladi 11 का नया प्रोमो रिलीज, स्टंट में चीखती चिल्लाती नजर आयी निक्की तंबोली
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
गुड़िया की 3 साल की बच्ची परी कुमारी ने आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी दी. पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुटकी थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़े : सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, चीन हर मामले में भारत से मीलों आगे, IMF-UN नहीं देखते बुनियादी डेटा, इसलिए चीन पर गलत साबित हो रहे
गुड़िया का पति चेन्नई में काम करता
परिजन बिनोद पासी ने बताया कि बक्सा के बगल से बिजली का तार है. इसके कारण बक्से में करंट आ गया था. चमर पासी का बेटा और गुड़िया का पति चेन्नई में काम करता है.
[wpse_comments_template]