Search

धनबाद : बैंक मोड़ में फायरिंग से व्यवसायियों में भय, जल्द खुलासा करे पुलिस- जीटा

Dhanbad :  धनबाद के बैंक मोड़ इलाके में सोमवार, 28 मार्च को दिनदहाड़े दुकान में अपराधियों की ओर से की गई फायरिंग के बाद से इलाके के व्‍यवसायी डरे हुए हैं. जीटा के महासचिव राजीव शर्मा ने पुलिस प्रशासन से मामले का जल्द खुलासा कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि धनबाद शहर में आए दिन व्‍यापारियों के साथ मारपीट व रंगरधरी की हो रही हैं, लेकिन पुलिस रोक लगाने में नाकाम है. तीन दिन पहले हीरापुर हटिया के चाउमिन व्यवसायी मुकेश पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद सोमवार को बैंक मोड़ के व्यस्ततम क्षेत्र स्थित मॉडर्न टायर्स में फायरिंग होने से व्यापारियों में भय का माहौल है. शर्मा ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों में टाइगर मोबाइल व पुलिस की गश्‍ती बढ़ाने की मांग की. पुलिस प्रशासन को व्यवसायिक संगठनों के साथ बैठक कर विश्वास का माहौल कायम करने पर भी बल दिया. साथ ही पुलिस की विशेष टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने का सुझाव दिया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=276787&action=edit">यह

भी पढ़ें : सिंदरी : कार का शीशा तोड़ कर निकाल लिये 22 हजार रुपये [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp