Search

धनबाद : फायरिंग के बाद व्यवसायियों में अपराधियों का खौफ, दिलों में घर कर गया है डर

Dhanbad : धनबाद ( Dhanbad) विगत शुक्रवार 6 मई को 4 अपराधियों की गिरफ्तारी के चार-छह घंटे बाद ही वासेपुर में व्यवसायी के घर फायरिंग ने एक बार फिर धनबाद पुलिस को कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. अपराधियों का ख़ौफ व्यवसायियों के दिलों में इस कदर बैठ गया है कि  वे अपना व्यवसाय अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा कर रहे हैं.

  फायरिंग करने के बाद फेंका धमकी भरा चिट्ठा

6 मई की देर शाम वासेपुर आजाद नगर गफ्फार कॉलोनी में पुराना बाजार अप्सरा ड्रेसेस के मालिक मोहम्मद सलीम के घर अपराधियों की ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद क्षेत्र में दहशत फैली हुई है. सीसीटीवी कैमरे में कैद बाइक पर आए दो नकाबपोश पहले दरवाजा खटखटाते हैं. फिर जवाब नहीं मिलने पर गेट के बाहर 3 राउंड फायरिंग कर फरार हो जाते हैं. जाते-जाते अपराधियों ने एक धमकी भरा चिट्ठा भी गेट के अंदर फेंका है.

  50 लाख रंगदारी नहीं दी तो फैलाई दहशत

अप्सरा ड्रेसेस के मालिक मोहम्मद सलीम ने बताया कि बड़े सरकार और छोटे सरकार द्वारा पिछले 24 फरवरी से ही ₹50 लाख की रंगदारी मांगी जा रही थी. बैंक मोड़ थाना और एसएसपी को सूचना दी. बावजूद कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया. नतीजतन कल रात अपराधियों ने खौफ फैलाते हुए घर के बाहर गोलीबारी की. हालांकि सभी लोग सुरक्षित हैं. परंतु यह घटना धनबाद पुलिस प्रशासन के लिए सिर दर्द पैदा करनेवाली है.

   जब तक नहीं मिलेगी सुरक्षा, दुकान रहेगी बंद

मोहम्मद सलीम ने पुलिसिया सुरक्षा मिलने तक अपनी दुकान बंद रखने का एलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि आए दिन व्यवसायियों के इर्द गिर्द गोलियां चल रही हैं. वह, उनका परिवार और दुकान में काम करने वाले स्टाफ बुरी तरह डरे हुए हैं. इसीलिए दुकान अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन जब तक पूरी सुरक्षा मुहैया नहीं कराता, तब तक दुकान बंद रहेगी और चाबी थाने में जमा रहेगी.

  पुलिस को सख्ती से काम लेने की जरूरत : सोहराब

पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सोहराब खान ने घटना को निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस प्रशासन को सख्ती से काम लेना चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रही है, लेकिन उनके हाथ अपराधियों तक क्यों नहीं पहुंच रहे हैं. यह समझ से परे है.

 अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ नहीं

बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सेक्रेटरी प्रमोद गोयल ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो चुका है. परिणाम भी देखने को मिल रहा है. पुलिस को अपराधियो के बीच खौफ पैदा करने की जरूरत है. तभी खौफ के साए में जी रहे लोगचैन से धंधा कर सकेंगे, वरना व्यवसायी काम तो कहीं से भी कर लेंगे, लेकिन नुकसान राज्य सरकार को उठाना पड़ेगा. यह भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/the-country-has-seen-puja-how-to/">देश

ने देखे हैं `पूजा` कैसे-कैसे ! [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp