Katras : कर्नाटक में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं ने भेलाटांड़ में विजय जुलूस निकालकर अपनी ख़ुशी का इजहार किया. सभा में युवा कांग्रेस के कतरास नगर अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से तंग आकर भाजपा के खिलाफ कांग्रेस को जनादेश दिया है. कतरास नगर कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत पांडे व वरिष्ठ नेता माधव सिंह ने कहा कि कांग्रेस देश के लोगों की भावना के अनुरूप कार्य करने वाली लोकतांत्रिक पार्टी है.
अजय पासवान, नरेश भुइयां, जनक लाल व अनवर हुसैन ने कहा कि कर्नाटक चुनाव देश की दिशा व दशा तय करेगा. विजय जुलूस में कमला कुमारी, कृष्णा राम, रंजीत पांडे, राजाराम यादव, अजय पासवान, जनक लाल, कृष्णा राम, रंजय सिंह, शोएब अंसारी, दयाशंकर सिंह आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : सदर अस्पताल की सुरक्षा भगवान भरोसे, भयभीत रहते हैं मरीज व परिजन