Search

धनबाद : फेडरेशन ने दिल्ली में जातिगत जनगणना कराने की उठाई मांग- गिरिजेश्वर

Maithon : ऑल इंडिया ओबीसी इंपलाइज फेडरेशन से संबद्ध डीवीसी पिछड़ा वर्ग संघ के कार्यकारी अध्यक्ष गिरिजेश्वर प्रसाद ने केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना कराने, पिछड़े वर्ग के आरक्षण से क्रीमी लेयर हटाने, 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को खत्म करने और निजी क्षेत्र व अदालतों में आरक्षण की मांग की है. उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उक्त मांगों को लेकर ऑल इंडिया ओबीसी इंप्लाइज फेडरेशन ने 5 दिसंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया व जोरदार प्रदर्शन किया. इसके बाद शाम में फेडरेशन की ओर से दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में सामाजिक न्याय विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया. 6 दिसंबर को अंबेडकर ऑडिटॉरियम, तेलंगाना भवन दिल्ली में फेडरेशन की जेनरल काउंसिल की मीटिंग हुई. जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन में बिहार से सांसद पप्पू यादव सहित कई सांसद भी शामिल हुए. साथ ही फेडरेशन के महासचिव जी करुणानिधि के नेतृत्व में देश भर के पब्लिक सेक्टर के ओबीसी एसोसिएशन के काफी संख्या में प्रतिनिधि शामिल हुए. 6 दिसंबर को तेलंगाना भवन में फेडरेशन की जेनरल काउंसिल की बैठक में 27 सदस्यीय केन्द्रीय समिति का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ. जिसमें अशोक सरकार कार्यकारी अध्यक्ष व जी करुणानिधि महासचिव चुने गए. यह भी पढ़ें : कॉमेडी">https://lagatar.in/comedy-king-gets-global-entertainer-of-the-year-award/">कॉमेडी

किंग’ को ‘ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp