Search

धनबाद : निजी स्कूलों की फीस बढ़ने के आसार, बढ़ेगी अभिभावकों की भी बेचैनी

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) जिले के निजी स्कूल नए सत्र 2023-24 से स्कूलों की फीस में 10 से 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी के आसार नजर आ रहे हैं. कुछ स्कूल ट्रांसपोर्ट चार्ज व एडमिशन फीस में भी बढ़ोतरी का मन बना चुके हैं. हालांकि अधिकतर स्कूलों ने इस सवाल पर पर चुप्पी साध रखी है. बावजूद न्यूनतम 10 प्रतिशत फीस बढ़ाने की बात स्वीकार कर रहे हैं. लगभग सभी स्कूल जनवरी-फरवरी माह में अपने पत्ते खोलेंगे. कारण इसी माह से अगले सत्र की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अधिकतर स्कूल नामांकन शुल्क के साथ तीन माह की फीस भी जमा लेते हैं.

   बढ़ोतरी नियम के अनुरूप ही होगी

डीनोबिली स्कूल : डीनोबिली स्कूल के निदेशक फादर माइकल फर्नांडिस बताते हैं कि पिछले वर्ष किसी फीस में बढ़ोतरी नहीं हुई थी. ऐसे में नए सत्र 2023-24 में फीस बढ़ाई जाएगी. बढ़ोतरी नियम के अनुरूप ही होगी. 10 प्रतिशत से अधिक फीस बढ़ने की संभावना नहीं है.

   अधिकतम 10 प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी

कार्मेल स्कूल : कार्मेल स्कूल की प्राचार्य सिस्टर मारिया कीर्ति ने बताया कि पिछले वर्ष फीस में बढ़ोतरी नहीं हुई थी. इस वर्ष 10 से 15 प्रतिशत फीस में बढ़ोतरी की योजना है. यदि स्कूल प्रबंधन 10 प्रतिशत से अधिक फीस बढ़ोतरी का निर्णय लेती है तो प्रस्ताव जिला शुल्क समिति से भी पारित कराया जाएगा. संभावना अधिकतम 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है.

   सिर्फ ट्यूशन फीस मद में होगी वृद्धि

दिल्ली पब्लिक स्कूल : प्राचार्य डॉ सरिता सिन्हा ने बताया कि पिछले दो वर्षों से स्कूल में फीस बढ़ोतरी नहीं हुई है. ऐसे में इस वर्ष 5 से 10 प्रतिशत के बीच बढ़ोतरी की जाएगी. यह बढ़ोतरी केवल ट्यूशन फीस मद में होगी अन्य किसी भी मद का शुल्क इस साल नहीं बढ़ाया जाएगा.

  अब तक नहीं हुआ है फैसला

डीएवी कोयला नगर के प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक फीस बढ़ोतरी को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है. इसी माह इस मामले पर निर्णय हो जाएगा. नियम और कानूनों को ध्यान में रखते हुए ही उचित फीस बढ़ोतरी की जाएगी.

  नियम के अनुसार ही बढ़ेगी फीस

राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर : नियम के अनुसार 2 साल के बाद शुल्क वृद्धि होती है. ऐसे में सत्र 2023-24 में फीस बढ़ाई जाएगी. यह बढ़ोतरी 10 प्रतिशत से कम ही होगी.

  फीस वृद्धि की तैयारी शुरू हो गई है

गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल : गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने भी फीस बढ़ोतरी को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार यह बढ़ोतरी 10 प्रतिशत से कम ही होगी.

 उम्मीद है नहीं बढ़ेगी फीस

सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल : सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अमरेंद्र सिंह ने बताया कि सत्र 2023-24 में किसी भी मद की फीस में बढ़ोतरी का निर्णय अब तक नहीं हुआ है. जनवरी माह में स्कूल प्रबंधन की मीटिंग बुलाई जाएगी. ज्यादा उम्मीद है कि फीस में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं होगी. यह भी पढ़ें:  धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-sahiyas-did-not-get-extra-payment-during-corona-period/">धनबाद:

सहियाओं को नहीं मिला कोरोना काल का अतिरिक्त भुगतान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp