Search

धनबाद : भ्रूण हत्या ब्रह्म हत्या से भी जघन्य, इसका प्रायश्चित नहीं- हरिदास जी

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-policeman-upset-due-to-strange-antics-of-deranged-woman/">(Dhanbad)

के कार्मिक नगर स्थित श्री राधा कृष्ण प्रेम मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन 13 अक्टूबर को श्री हरिदास जी ने भक्तों को जीवन का मर्म समझाया. बुद्धिमान व विवेकवान व्यक्ति के बीच अंतर और पाप-पुण्य की विवेचना की. कहा कि व्यक्ति का एक-एक वचन और व्यवहार यह दिखाता है कि आप किस दिशा में जा रहे हैं. भ्रूण हत्या ब्रह्म हत्या से भी जघन्य पाप है, जिसका कोई प्रायश्चित नहीं. जिस घर में ज्यादा भ्रूण हत्याएं हुई हैं उस घर में कभी शांति नहीं हो सकती. कथा को आगे बढ़ाते हुए महाराज जी ने कहा कि शरद पूर्णिमा की ही रात्रि में ठाकुर जी ने वृंदावन में रास रचाया था. वह रात्रि पूरे 6 महीने की रात थी. जीव तभी तक दुखी है जब तक वो भगवान का नहीं हुआ और जिस दिन वो भगवान का हो गया, फिर दुख की कोई वजह नहीं होगी. युवाओं के संस्कार की चर्चा करते हुए कहा कि युवाओं की हेयर कटिंग से भी उनके संस्कारों का पता चलता है. इसलिए सादा जीवन उच्च विचार की नीति को अपनाएं. इस दौरान भक्तों ने गिरिराज पूजन व मानसिक परिक्रमा का लाभ प्राप्त किया. सातवें दिन भगवान का गोपियों के साथ महारास और कृष्ण-रूक्मणी विवाह बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. कथा सुनने के लिए आसपास के बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं. आयोजन को सफल बनाने में सत्यदेव साव, बनारसी चौरसिया, परमानंद प्रसाद, मुरली मनोहर अग्रवाल, अखिलेश सिंह, रीमा देवी, विजय कुमार सिंह, मालती देवी, सुरेंद्र कुमार, सतीश सिंह, अमित सिंह, उपेंद्र मंडल, संतोष कुम्हार, अभिषेक रूडु, सत्यम रिटोलिया, लालटू चौधरी, राजू सिंह, रोहित साव, विवेक सिंह आदि सहयोग कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/patients-with-dengue-symptoms-increasing-continuously-in-dhanbad-health-department-alert/">धनबाद

में लगातार बढ़ रहे डेंगू के लक्षण वाले मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp