Dhanbad : शहर के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित जोड़ापीपल एनएच 19 पर सोमवार को एक ट्रेलर और पानी टैंकर में जोरदार टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में एस थ्री जी इंफ्रा कंपनी के कर्मी सुभाष साव की मौत हो गयी. जबकि टैंकर के ड्राइवर दीपक कुमार और ट्रेलर चालक बिनोद यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनो घायलों को धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में बरवाअड्डा थाना के एसआई विनोद राम ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों घायलों को धनबाद के एसएनएमएमसीएच लाया गया. जहां डॉक्टरों ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया. जबकि दीपक और बिनोद की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मृतक के परिजन ने घटना के संबंध में बताया कि सुभाष पिछले तीन सालों से एस थ्री जी इंफ्रा कंपनी में कार्यरत था और एनएच 19 में लगे पौधों में पानी देने का काम करता था. हादसे के दिन भी वह दीपक कुमार के साथ जोड़ापीपल के समीप पौधों में पानी दे रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने टैंकर में टक्कर मार दी, जिससे सुभाष की मौके पर ही मौत हो गयी.
ट्रेलर चालक बिनोद यादव ने बताया कि वह गुजरात से रेलवे का सामान लेकर चितरंजन जा रहा था और अचानक आंख लग गयी, जिससे यह दुर्घटना घटी.