Search

धनबाद : दो पक्षों में मारपीट, जि‍प सदस्य प्रत्याशी समेत 3 लोग घायल

Sindri : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=319670&action=edit">(Dhanbad)

जिले के बलियापुर के सिंदूरपुर गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें जिला परिषद क्षेत्र संख्या 24 की जिप सदस्‍य प्रत्याशी प्रियंका मुखर्जी व दूसरे पक्ष के मानिक चन्द्र मुखर्जी व वरनाली मुखर्जी घायल हो गए. बलियापुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल प्रियंका मुखर्जी को शहीद निर्मल महतो मेमोरियल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, धनबाद रेफर कर दिया गया. वहीं मानिक चन्द्र मुखर्जी और वरनाली मुखर्जी का इलाज बलियापुर सीएचसी में किया गया. घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने बलियापुर थाना में लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. [caption id="attachment_319978" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/jip1-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> दूसरे पक्ष के घायल मानिक चन्द्र मुखर्जी[/caption] प्रियंका मुखर्जी ने कहा कि उनकी रैयती जमीन के तालाब में मुखिया फंड से घाट का निर्माण कराया जा रहा था. पति विनय मुखर्जी और ससुर अजीत मुखर्जी के मना करने पर गांव के ही राजा मुखर्जी, पार्थो मुखर्जी, मानिक मुखर्जी, प्रणब मुखर्जी व राजेश मुखर्जी मारपीट पर उतारू हो गए. प्र‍ियंका मुखर्जी जब बीच-बचाव करने गईं, तो उन लोगों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. इधर, दूसरे पक्ष के मानिक चन्द्र मुखर्जी व वरनाली मुखर्जी का कहना है कि विकास मुखर्जी, विनय मुखर्जी व प्रियंका मुखर्जी ने उनके साथ मारपीट की है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=319905&action=edit">धनबाद

: वासेपुर के फरार गैंगस्‍टर प्रिंस खान के घर की कुर्की-जब्ती [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp