Dhanbad : सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर हटिया मोड में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. मारपीट मे खंती, लाठी-डंडे का भी इस्तेमाल हुआ. बताया जा रहा है कि एक पक्ष मनिहारी और जूस बेचने का दुकान लगाता है, जबकि दूसरा पक्ष गन्ने के जूस की दुकान चलाता है. दोनों में गन्नाका जूस निकालने को लेकर विवाद हुआ, जो मारपीट में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट से हटिया मोड़ में भगदड़ मच गई. लोगों ने दोनों पक्षों को छुड़ाया, जिसके बाद दोनों गुट के लोग सदर थाना पहुंचे और आवेदन दिया. आवेदन के बाद पुलिस जांच कर रही है. एक पक्ष से सूरज, बिट्टू, आकाश, शुभम, अनूप घायल हुआ है, जबकि दूसरे पक्ष से विनय कुमार, राहुल, चंदन, नवलेश को चोट आई है. दूसरे पक्ष विनय कुमार का कहना है कि वे लोग जूस निकाल रहे थे, तभी गन्ना का चोटा सा बाग उसकी दुकान की ओर चला गया. इतने में ही वे लोग मारपीट करने लगे. पहला पक्ष सूरज का कहना है कि पहले से विवाद चल रहा था, इसीलिए वह लोग मारपीट पर उतारू हो गए. बताया गया कि पिछले 9 अगस्त 2021 को भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. यह भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-filaria-eradication-campaign-from-march-7/">धनबाद
: फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 7 मार्च से [wpse_comments_template]
धनबाद : हीरापुर हटिया में दुकान लगाने को लेकर मारपीट, कई घायल

Leave a Comment