Mahuda : महुदा थाना क्षेत्र के भक्तुडीह गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. सूचना पर पहुंची महुदा थाना पुलिस को भी लोगों ने नहीं बक्शा. एएसआई महेन्द्र राम को भी लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. उनके सिर में गहरी चोट लगी है. घायल एएसआई को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
बताया गया कि गांव का कुंदन गोप विवादित जमीन पर जेसीबी चलवा रहा था. यह देख दूसरे पक्ष के विनोद राय अपने कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा और काम रोकने को कहा. इसके बाद दोनों पक्षों में गाली- गलौज होने लगी. मामला मारपीट तक पहुंच गया. दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे. भीड़ में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. खबर पाकर महुदा थाना के एएसआई महेंद्र राम जवानों के साथ पहुंचे और स्थिति संभालने का प्रयास किया. तभी पीछे से एक पक्ष के विजय गोप ने लाठी से एएसआई महेंद्र राम पर दनादन कई वार कर दिया. वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. उनका सिर फट गया और खून बहने लगा. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धीरज कुमार दलबल के साथ वहां पहुंचे. पुलिस को देख दोनों पक्ष के लोग भाग खड़े हुए. पुलिस ने एक पक्ष के दो लोगों को पड़कर थाना ले गई. दोनों से पूछताछ की जा रही थी. हिरासत में लिए गए लोगों में विनोद राय व गौरव सिंह शामिल है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : डीसी ने लिया मतगणना स्थल का जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश
Leave a Reply