Dhanbad: मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत 7 मार्च से 12 मार्च तक फाइलेरिया की रोकथाम के लिये 2180 बूथ पर जिले के 26,04,137 लोगों को फाइलेरिया की निःशुल्क दवा दी जाएगी. यह जानकारी उपायुक्त संदीप सिंह ने दी. उन्होंने जिला स्तरीय समन्वय समिति के साथ बैठक भी की. एमडीए अवधि के दौरान शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त शशि कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एसएम जफरुल्लाह, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह, डीआरसीएचओ डॉ संजीव कुमार, डब्ल्यूएचओ के डॉ अमित कुमार, डॉ विकास कुमार राणा, वीबीडी के जिला समन्वयक रमेश कुमार सिंह, सभी एमओआईसी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी को मिलेगी एल्बेंडाजोल की खुराक 1 से 2 साल तक के बच्चे को एल्बेंडाजोल की आधी गोली (200 एमजी) पानी में घोलकर दी जाएगी.2 से 5 वर्ष तक को डीईसी की एक गोली (100 एमजी), एल्बेंडाजोल की एक गोली (400 एमजी). 6 वर्ष से 14 वर्ष तक डीईसी की 2 गोली (200 एमजी), एल्बेंडाजोल की एक गोली। 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन गोली 300 (एमजी) एवं एल्बेंडाजोल की एक गोली दी जाएगी. एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं अत्यंत वृद्ध एवं बीमार व्यक्तियों को दवा की खुराक नहीं दी जाएगी.
मोबाइल टीम भी अभियान में रहेगी शामिल
धनबाद शहरी क्षेत्र स्थित कार्यालयों के कर्मियों को दवा खिलाने के लिए मोबाइल टीम का गठन किया गया है. टीम पुलिस लाइन, जेल एवं अन्य राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के कार्यालय में घूम घूम कर दवा की खुराक खिलाएगी. रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, सेंट्रल हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज के लिए स्टेटिक टीम का गठन किया गया है जो एमडीए की पूरी अवधि में कार्यरत रहेगी.
27 फरवरी बच्चों को मिलेगी पोलियो की खुराक
27 फरवरी से 1 मार्च तक नेशनल इम्यूनाइजेशन डे के तहत 0 से 5 वर्ष तक के 428650 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी. 27 फरवरी को बच्चों को यह खुराक बूथ पर दी जाएगी. 28 फरवरी से 1 मार्च तक कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेंगे. यह भी पढ़ें :
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-there-may-be-a-cbi-inquiry-into-the-neeraj-singh-murder-case/">धनबाद : नीरज सिंह हत्याकांड की हो सकती है सीबीआई जांच [wpse_comments_template]
Leave a Comment