Dhanbad : धनबाद जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम) 10 से 25 फरवरी तक चलाया जाएगा. अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को वीबीडी पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई. डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि अभियान के तहत 10 फरवरी को जिले के 2248 बूथों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम 26 लाख से अधिक लोगों को दवा खिलाएगी. टीम में 4496 सदस्य शामिल हैं. इस अभियान को सफल बनाने के लिए 428 सुपरवाइजर भी सक्रिय रहेंगे. 11 से 25 फरवरी तक छूटे हुए लोगों को घर-घर जाकर दवा दी जाएगी.
डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं दी जाएगी. इस दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है. उन्होंने कहा कि फाइलेरिया एक वेक्टर जनित बीमारी है. इससे दिव्यांगता का खतरा रहता है. यह गंदे पानी में पनपने वाले संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलती है. इस बीमारी से शरीर में विकृति पैदा होती है. इसलिए इस रोग के बचाव के लिए सभी व्यक्तियों को दवा का सेवन करना जरूरी है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली विस चुनाव : जनादेश स्वीकार, राहुल गांधी ने कहा, दिल्लीवासियों के अधिकारों की लड़ाई जारी रहेगी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3