सत्र 2022-26 के फेल विद्यार्थियों के लिए स्पेशल तिथि जारी
Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) प्रशासन ने फोर ईयर अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम (एफवाईयूजीपी) सत्र 2022-26 का स्पेशल परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन माध्यम से 16 से 19 जनवरी तक फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. वहीं, 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने व जमा करने की तिथि 20 और 21 जनवरी निर्धारित की गई है. एक हज़ार रुपए विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने व जमा करने की तिथि 22 और 23 जनवरी है. शुक्रवार को विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल ने इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. विवि ने स्पेशल फॉर्म भरने की तिथि उन विद्यार्थियों के लिए जारी की है जिनके लिए 8 जनवरी 2024 को विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की स्पेशल बैठक हुई थी. जिसमें इस सत्र के सेमेस्टर वन और टू में अधिकतम 7 विषयों में पास विद्यार्थियों को सेमेस्टर-3 में प्रोन्नति देने को लेकर सहमति बनी थी. बता दें कि दो सत्र में 12 में से नौ विषयों में पास होने की अनिवार्यता के कारण लगभग 38 प्रतिशत विद्यार्थी फेल हो गए थे.
एनएसयूआई ने की यूजी सेम-3 परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग
Dhanbad : एनएसयूआई ने बीबीएमकेयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल को ज्ञापन सौंपकर यूजी सेमेस्टर-3 का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की है. एनएसयूआई धनबाद नगर अध्यक्ष सन्नी सिंह और पीके राय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह ने कहा कि फेल छात्रों को फॉर्म भरने का आदेश देने के बाद सैकड़ों छात्र फॉर्म भरने से वंचित हैं. वैसे छात्रों को बिना विलंब शुल्क लिये फॉर्म भरने का मौका दिया जाना चाहिए. परीक्षा नियंत्रक के जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करने के आश्वासन के बाद छात्र लौट गए. मौके पर नगर उपाध्यक्ष सुंदर कुमार, पीके राय कॉलेज महासचिव आयूष व मीडिया प्रभारी पीयूष कुमार मौजूद थे.
पीके रॉय कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह शुरू
Dhanbad : पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह की शुरुआत गुुरुवार को हुई. 17 जनवरी तक चलने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद विधायक राज सिन्हा ने भाग लिया. उन्होंने सर्वप्रथम विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई. उन्होंने विद्यार्थियों से दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, शराब का सेवन नहीं करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने और फोन पर बात नहीं करने की अपील की. कहा कि सड़क दुर्घटना में गोल्डन ऑवर में पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने पर उसकी जान बचने की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए दुर्घटना में घयलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करें. कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्य डॉ कविता सिंह, एनसीसी ऑफिसर प्रो संजय सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : पुण्यतिथि पर लालबहादुर शास्त्री को विधायक ने दी श्रद्धांजलि
[wpse_comments_template]