alt="" width="300" height="139" /> मुहानों की भराई के दौरान जब्त कोयला[/caption]
जब्त कोयला ईसीएल प्रबंधन के हवाले
जब्त कोयला ईसीएल प्रबंधन के हवाले कर दिया गया. जानकारी के अनुसार भालुकसुंधा खुदिया जंगल में करीब दो दर्जन अवैध कोयला मुहानों से उत्खनन किया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर शुक्रवार को ईसीएल के चीफ सिक्युरिटी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, कमांडेट तुषार कुमार, ईसीएल मुगमा महाप्रबंधक बीसी सिंह सहित कोलियरी अभिकर्ता व स्थानीय प्रशासन ने पूरे मुगमा क्षेत्र के अवैध कोयला उत्खनन स्थल का मुआयना किया था.चोरी से उत्खनन करनेवालों में हड़कंप
उसी के आधार पर दूसरे दिन शनिवार को उन सभी अवैध उत्खनन स्थलों के मुहानों की भराई का काम शुरू किया गया है. इस औचक छापामारी से कोयला उत्खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.भराई के बावजूद शुरू हो जाता है उत्खनन
ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व ही खुदिया जंगल में बने उन सभी कोयला उत्खनन मुहानों की भराई ईसीएल प्रबंधन ने कराई थी. लेकिन कोयला चोरों ने पुनः उन मुहानों को खोल कर उत्खनन का काम शुरू कर दिया. भराई कार्य में कोई परेशानी न हो इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी. मौके पर निरसा पुलिस, सीआइएसएफ व ईसीएल सुरक्षाकर्मी तैनात थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-defaulting-consumers-of-chirkunda-water-supply-are-no-longer-well/">धनबाद: चिरकुंडा जलापूर्ति के बकायेदार उपभोक्ताओं की अब खैर नहीं [wpse_comments_template]
Leave a Comment