धनबाद : बाघमारा के मुरलीडीह में अवैध खनन स्थलों की भराई
Mahuda : मुरलीडीह में कोलियरी के बंद खदानों में अवैध कोयला खनन की सूचना मिलने के बाद प्रबंधन ने आज उन स्थलों की भराई कराई। बीसीसीएल के अधिकारियों के निर्देश पर मुरलीडीह के 13 नंबर के बीसीसीएल के बंद क्वार्टर की बगल में चल रहे अवैध उत्खनन स्थल की भराई का काम शुरू किया गया. मौके पर भाटडीह ओपी पुलिस भी मौजूद थी. स्थानीय सीआईएसएफ बल भी तैनात किए गए थे. कार्रवाई की जानकारी देते हुए बीसीसीएल के एजीएम पश्चिमी झरिया क्षेत्र महुदा ग्रुप मुनीडीह के हाफिजुल कुरैशी ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. कहा कि आगे भी प्रबंधन की नजर अवैध कोयला खदानों के संचालन पर रहेगी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment