Search

धनबाद : डीवीसी कैजुअल कर्मियों की वेतन वृद्धि पर 17 अगस्त को अंतिम निर्णय : श्यामल

संघ की बैठक में सचिव ने डीवीसी प्रबंधन की सहमति के बारे में दी जानकारी Maithon : डीवीसी कैजुअल एवं वन कर्मियों के वेतन में वृद्धि को लेकर डीवीसी कैजुअल मजदूर संघ की बैठक 30 जुलाई रविवार को डीवीसी कर्मचारी संघ मैदान में हुई. बैठक में कैजुअल कर्मियों को संबोधित करते हुए संघ के सचिव श्यामल बाउरी ने कहा कि डीवीसी की विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत 800 से भी ज्यादा कैजुअल कर्मियों के वेतन में वृद्धि करने पर डीवीसी प्रबंधन ने अपनी सहमति दे दी है. इसके लिए डीवीसी के चैयरमेन से संघ के प्रतिनिधियों की कई बार बात हो चुकी है. आगामी 17 अगस्त को कैजुअल कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी को लेकर धनबाद लेबर कोर्ट में मीटिंग बुलाई गई है. इसमें वेतन वृद्धि पर फाइनल फैसला होगा. श्री बाउरी ने डीवीसी प्रबंधन द्वारा वन कर्मियों की वेतन वृद्धि करने पर खुशी जाहिर करते हुए आशा जताया है कि की डीवीसी प्रबंधन जल्द ही कैजुअल कर्मियों की भी वेतन वृद्धि करेगा. बैठक में कैलाश पासवान, धर्मेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, तरुण रूद्र सहित दर्जनों कैजुअल कर्मी शामिल थे. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-mp-inaugurated-digital-ultra-sonography-machine/">धनबाद:

सांसद ने डिजिटल अल्ट्रा सोनोग्राफी मशीन का किया उद्घाटन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp