पेंटिंग्स को वैश्विक मंच दिलाने की पहल, 10 दिवसीय कार्यशाला में जुटे हैं झारखंडी कलाकार
पीडीएस दुकानदारों में मचा हड़कंप
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की इस कार्रवाई से पीडीएस दुकानदारों में मचा हड़कंप. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार धनबाद झरिया के गड़ीवान पट्टी के श्री राम ट्रेडर के गोदाम की जांच हुई. जांच के बाद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार ने बताया कि 3 जनवरी 2021 को गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत माँ अम्बे स्वयं सहायता समूह का निरीक्षण किया था. पीडीएस दुकान और माँ अम्बे आटा चक्की का औचक निरीक्षण किया गया था.स्टॉक का रजिस्टर भी नहीं मिला
निरीक्षण के दौरान जब पीडीएस दुकान में जांच पड़ताल की गई तो दुकान में 36 बोरी चावल थी और गेहूं बिल्कुल नहीं था. इसके बाद संचालक से सामग्री की स्टॉक रजिस्टर की मांग की गई. लेकिन वो स्टॉक रजिस्टर भी नहीं दिखा पाया. इसके बाद जब मां अम्बे आटा चक्की दुकान की जांच पड़ताल कि गई तो दुकान में 110 बोरी गेहूं थी. इस गेंहूं की जब कागजात मांगी गई. तो संचालक ने इसकी भी कागजात नहीं दिखाई. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-sp-hurt-due-to-inconvenience-of-soldiers-assured-building-and-providing-resources/16228/">बोकारो: जवानों की असुविधा को देख आहत हुए एसपी, भवन निर्माण व संसाधन उपलब्ध कराने का दिलाया भरोसा
जांच के लिए कमिटी का हुआ गठन
इससे यह प्रतीत हो रहा था कि पीडीएस दुकान का गेंहू को आटा चक्की में पीस कर बेचा जा रहा है. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए आटा चक्की और पीडीएस दुकान की सामग्री को सीज कर दुकान को सील कर दिया गया. और जांच के लिए एक कमिटी का गठन किया गया.फर्जी बिल दिखा कर मामले को रफादफा करने की कोशिश
3 दिन बाद जब जांच कमिटी को स्वयं सहायता समूह के पीडीएस संचालक संतोष कुमार ने आटा चक्की में रखे 110 बोरी के जो बिल दिए थे. वो भागा स्थित गड़ीवान पट्टी के श्री राम ट्रेडर गोदाम के थे. जिसके बाद उस बिल को लेकर MO के साथ गुरुवार को श्री राम ट्रेडर के गोदाम की जांच पड़ताल की गई. जांच के दौरान श्री राम ट्रेडर के मालिक ने स्वीकार किया की स्वयं सहायता समूह के पीडीएस संचालक सन्तोष कुमार गोदाम का फर्जी बिल बना कर मामले को रफादफा करने की कोशिश की है. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-hospital-built-at-a-cost-of-2-crores-4-years-ago-treatment-has-not-started-yet/16221/">बोकारो: 4 वर्ष पहले 2 करोड़ की लागत से बन कर तैयार हुआ अस्पताल, अबतक नहीं शुरू हो पायी इलाज
संतोष कुमार पर करायी जायेगी प्राथमिकी दर्ज
उन्होंने कहा कि श्री राम ट्रेडर के बयान के बाद मामले को गम्भीरता से लेते हुए. संचालक सन्तोष कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा गरीबों को दी जाने वाली अनाज की काला बाजारी किसी भी हाल में नही होने देंगे. ये अभियान लगातार">https://lagatar.in/">लगातारजारी रहेगा.
पीडीएस दुकानदारों की हुई काली कमायी
आपको बता दे कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री ने गरीबों के बीच दोगुना खाद्यान का आवंटन किया है. जिसके बाद खाद्यान तस्करों ओर पीडीएस दुकानदारों की काली कमाई शुरू हो गई है. सभी लाभुकों को दोगुना राशन, चना, चना दाल, चावल ,गेंहू देने के लिए प्रत्येक पीडीएस दुकानदार को आवंटन किया गया. लेकिन अधिक खाद्यान मिलने के बाद पीडीएस दुकानदारों ने तस्करी का खेल शुरू कर दिया. इसे भी पढ़ें -बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-action-not-taken-on-the-complaint-of-retired-policeman-case-reached-chief-minister/16205/">बोकारो:रिटायर्ड दरोगा के शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई, मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला
तस्करों को मिलता है प्रशासनिक सहयोग
भागा बाजार खाद्यान तस्करों का अड़ा माना जाता है. पूर्व में झारखंड सरकार का खाद्य गोदाम भागा में ही था. जहाँ पर दर्जनों लोग खाद्यान की तस्करी कर लाखों की कमाई करते है. यही नहीं तस्करों को प्रशासनिक सहयोग भी मिलता है.कई दुकानों को किया गया सील
पूर्व में भागा मोड़ स्थित पीडीएस दुकानदार संजय कुमार केडिया की दुकान में जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की थी. जिसमे सैकड़ों बोरी चावल बरामद हुई थी. सभी चावल की बोरी प्लास्टिक की थी. जिसके बाद दुकान को सील कर दिया गया और झरिया थाना में संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. इसे भी पढ़ें -एक">https://lagatar.in/johnson-was-a-naxalite-helen-was-a-sweetheart-and-two-diaries/16178/">एकनक्सली था जॉनसन, एक माशूका थी हेलेन और दो डायरियां
बंगाल भेजा जाता है चावल
बताया जाता है कि झरिया ,जोड़ापोखर, कालीमेला, भौरा, पाथरडीह,डिगवाडीह सहित अन्य क्षेत्रों में पीडीएस दुकान से खाद्यान खरीद कर किसी गुप्त स्थान पर रखा जाता है. और इसके बाद चावल को बंगाल भेज दिया जाता है. जहां इस चावल की अच्छी कीमत मिलती है . इसे भी पढ़ें -बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-mla-randhir-singh-alleges-hemant-government-unable-to-spend-budget-money-farmers-situation-worsens/16173/">बीजेपीविधायक रणधीर सिंह का आरोप, हेमंत सरकार बजट के पैसे खर्च करने में अक्षम, किसानों की स्थिति बदतर

Leave a Comment