7 लाख 86 हजार रुपये जुर्माना, बकाया बिल रहा तो काटा जाएगा कनेक्शन
Dhanbad : बिजली विभाग के महाप्रबंधक हरेन्द्र कुमार सिंह के आदेश पर गुरुवार 24 अगस्त को बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की गई. छापेमारी के बाद धनबाद सर्किल में 45 लोगों पर बिजली चोरी की एफआइआर दर्ज कराई गई है. धनबाद सर्किल में कुल 249 जगहों में रेड किया गया, जिसमे 7 लाख 86 हजार रुपये फाइन किया गया है.
धनबाद डिवीजन में 52 जगहों पर छापेमारी में 15 लोगों पर एफआइआर दर्ज कराई गई है, जबकि तीन लाख छह हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है. गोविंदपुर में 43 जगहों पर छापेमारी कर 9 लोगों पर एफआइआर की गई और एक लाख 17 हजार जुर्माना लगाया गया है. निरसा में 84 जगहों पर छापेमारी में 8 लोगो पर एफआईआर और 1 लाख 65 हजार फाइन किया गया. झरिया में 70 जगहों पर रेड व 13 लोगों पर एफआईआर के साथ एक लाख 98 हजार रुपये का फाइन किया गया. यह जानकारी कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने दी. महाप्रबंधक हरेन्द्र सिंह ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. बकाया राशि वालों की लाइन भी काटी जाएगी.
Leave a Reply