Maithon : मैथन पुलिस ने ईसीएल मुगमा एरिया की बड़मुरी कोलियरी में कोयला व डीजल चोरी करने के मामले में बुधवार को बड़ी करवाई की है. मुगमा एरिया के उप महाप्रबंधक व कोलियरी प्रबंधक की शिकायत पर मैथन ओपी में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक प्राथमिकी में 11 डीजल चोर व दूसरी में तीन कोयला चोरों को नामजद आरोपी बनाया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. उप महाप्रबंधक दिलीप राय की शिकायत पर दर्ज डीजल चोरी की प्राथमिकी में विजय बाउरी, विक्की बाउरी, संजय कुमार, संतोष कुमार, कुंभो राय, भोंदू राय, विवेक राय, मुन्ना राय, गुड्डू कुमार, उत्तम बाउरी व संजय बाउरी को नामजद किया गया है. सभी आरोपी पोड़ाडीह गांव के रहने वाले हैं. वहीं, बड़मुरी कोलियरी के परियोजना प्रबंधक प्रशांत कुमार की लिखित शिकायत पर कोयला व डीजल चोरी मामले में सोनआ, राजू मियां, भुरा मियां को नामजद किया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-laborer-hanged-himself-in-bhooli-had-returned-from-the-village-a-day-earlier/">धनबाद
: भूली में मजदूर ने लगाई फांसी, एक दिन पहले ही गांव से लौटा था [wpse_comments_template]
धनबाद : कोयला- डीजल चोरी मामले में 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Leave a Comment