Search

धनबाद : होटल संचालक के घर में लगी आग, सिलेंडर ब्लास्ट, लाखों का नुकसान

Dhanbad :   धनबाद के भुईफोड़ मंदिर स्थित एक होटल के संचालक के घर में भीषण आग लग गयी. यह घटना शुक्रवार रात करीब 8:45 बजे शॉर्ट सर्किट होने की वजह से हुई. आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. इस अगलगी में होटक संचालक बबलू पासवान (शांतनु) को लाखों का नुकसान हुआ है. प्राथमिक अनुमान के मुताबिक, इस घटना में करीब 20 से 25 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी है. हालांकि सही आंकलन जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.  बबलू पासवान एक होटल के संचालक और समाजसेवी हैं.  उनका निरसा व बरटांड में गैस एजेंसी का भी व्यवसाय है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-5-17.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-1013910" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-5-17.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

अगलगी के बाद सिलेंडर ब्लास्ट होने से जोरदार धमाका, दहला इलाका

घटना के संबंध में बताया जाता है कि करीब 8:45 बजे शॉर्ट सर्किट होने की वजह से एक कमरे में आग लग गयी. फिर गैरेज होते हुए घर के ऊपर के हिस्से तक पहुंच गयी और विकराल रूप ले लिया. आग लगने के कारण स्टोर रूम में रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग को फैलते देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया. स्थानीय पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचा और आग बुझाने में मदद की.

किसी शादी समारोह में निरसा गये थे बबलू पासवान 

बताया जाता है कि बबलू पासवान किसी शादी समारोह में शामिल होने निरसा गये थे. हालांकि बाकी सदस्य घर के अंदर ही थे. हालांकि  बबलू पासवान को जब सूचना मिली कि घर में आग लग गयी है. तो उन्होंने तुरंत घर में फोन कर सभी सदस्यों को तुरंत बाहर निकलने के लिए कहा. उनके इस सूझबूझ के कारण एक बड़ी जनहानि टल गयी. वहीं विधायक राज सिन्हा जेएमएम नेता सहित कई गणमान्य के साथ घटनास्थल पर पहुंचे  भाजपा नेता मुकेश पांडे ने भी सूझबूझ दिखायी और बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कटवा दी, जिससे आग और अधिक फैलने से बच गयी.

बिजली विभाग ने लोगों से अपील-समय-समय पर इलेक्ट्रिकल वायरिंग की जांच कराये

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है. हालांकि, फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग की टीम विस्तृत जांच कर रही है. बिजली विभाग ने लोगों से समय-समय पर इलेक्ट्रिकल वायरिंग की जांच करवाने और घर में फायर सेफ्टी उपकरण अनिवार्य रूप से रखने की अपील की है. ताकि शॉर्ट सर्किट से बचा जा सके.
Follow us on WhatsApp