https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-5-17.jpg">
class="alignnone size-full wp-image-1013910" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-5-17.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
धनबाद : होटल संचालक के घर में लगी आग, सिलेंडर ब्लास्ट, लाखों का नुकसान

Dhanbad : धनबाद के भुईफोड़ मंदिर स्थित एक होटल के संचालक के घर में भीषण आग लग गयी. यह घटना शुक्रवार रात करीब 8:45 बजे शॉर्ट सर्किट होने की वजह से हुई. आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. इस अगलगी में होटक संचालक बबलू पासवान (शांतनु) को लाखों का नुकसान हुआ है. प्राथमिक अनुमान के मुताबिक, इस घटना में करीब 20 से 25 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी है. हालांकि सही आंकलन जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. बबलू पासवान एक होटल के संचालक और समाजसेवी हैं. उनका निरसा व बरटांड में गैस एजेंसी का भी व्यवसाय है.
Leave a Comment