Search

धनबाद :  सरायढेला विकास नगर में तीन मंजिला मकान में लगी आग, दो की मौत, छह झुलसे

Dhanbad :  शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर में सोमवार देर रात एक तीन मंजिला मकान में अचानक भीषण आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छह लोग बुरी तरह झुलस गए. मृतकों की पहचान प्रशांत कुमार उर्फ गोलू (22 वर्षीय) और चिंता देवी (70 वर्षीय) के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. 

 

हीटर जलने के कारण शॉर्ट सर्किट से लगी आग

जानकारी के अनुसार,  प्रशांत कुमार उर्फ गोलू 15 दिन पहले पटना से अपनी नानी चिंता देवी के घर आया था. घटना के समय घर में कुल 15 लोग मौजूद थे. पहले तल्ले पर 8, दूसरे तल्ले पर 3 और तीसरे तल्ले पर 4 लोग सो रहे थे. चिंता देवी पहले तल्ले में अपने कमरे में हीटर जलाकर सो रही थीं. तभी देर रात अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरे घर में धुआं फैल गया.

 

घर पर जब आग लगी, सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने और पहले तल्ले में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया. लेकिन अत्यधिक धुआं होने के कारण उन्हें बाहर निकालने में काफी कठिनाई हुई. कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया. 

 

वहीं दूसरे और तीसरे तल्ले पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों की सूचना पर अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.  इस हादसे में घर संचालक कुंदन का भांजा प्रशांत कुमार उर्फ गोलू और उसकी नानी चिंता देवी गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

 

वहीं ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे छह लोग भी आग की चपेट में आ गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

 

Uploaded Image

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp