Search

धनबाद : पुस्तक मेले में लगी आग, हजारों की किताबें खाक

Dhanbad : धनबाद के हीरापुर स्थित जिला परिषद मैदान में बंगाली वेलफेयर सोसाइटी ने पुस्तक मेला लगाया है. मेले में ऑक्सफोर्ड बुक स्टॉल में मंगलवार को अचानक आग लग गई. आग की लपटें देख गार्ड समेत अन्य लोग आनन-फानन में स्टॉल पर पंहुचे और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए. घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को भी दी गई. लेकिन लोगों ने दमकल गाड़ी आने से पहले ही कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया. इस घटना में हजारों रुपए की किताबें व अन्य सामान जल गए. कोलकाता के ऑक्सफोर्ड बुक स्टॉल के संचालक तन्मय कुंडू ने मेला कमेटी पर गंभीर आरोप लागाए हैं. उन्होंने कहा कि एक तो बिजली कनेक्शन ठीक से नहीं किया गया, साथ ही पुस्तक मेला में लगाया गया अग्निशमन यंत्र भी ठीक नहीं था. उस यंत्र से नाइट्रोजन फायर ही नहीं हो रहा था. ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन वक्त रहते मेले में लगे फायर फाइटर के स्टॉल से अग्निशमन यंत्र लाकर आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि इस घटना में हजारों का नुकसान हुआ है. बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के सचिव गोपाल भट्टाचार्य व फायर फाइटर के संचालक अनूप खवास ने कहा कि ऑक्सफोर्ड बुक स्टोल में अचानक आग लग गई थी. आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका जताई जा रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp