धनबाद : बरवाअड्डा के पास ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, अफरातफरी
Dhanbad : बरवाअड्डा इलाके में बैंक ऑफ इंडिया के समीप स्थित ट्रांसफॉर्मर में सोमवार, 28 मार्च की सुबह अचानक आग लग गई. ट्रांसफॉर्मर से उठती आग की तेज लपटें देख वहां अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोग शोर मचा कर उधर से आने-जाने वाले वाहनों को रोक रहे थे. ट्रांसफार्मर में आग इतनी तेजी से फैली कि 20 से 25 फीट ऊंची लपटें उठ रही थीं. लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारी सहित अग्निशमन विभाग को भी दी, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी काफी देर बाद पंहुचे. तब तक ट्रांसफॉर्मर चलकर राख हो चुका था. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. बताया गया कि ट्रांसफॉर्मर पर अधिक लोड के कारण आग लगी. यह भी पढ़ें : धनबाद : सात दिनों के आंदोलन के बाद पार्वती के परिजनों की मांगें हुई पूरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment