Search

धनबाद : वासेपुर की दुकान में लगी आग, लाखों के पुराने टायर जल कर खाक

DHANBAD :  शहर के वासेपुर कबाड़ी पट्टी स्थित मन्नू खान की पुराने टायर की दुकान में शुक्रवार 7 जनवरी को अचानक आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. आस पास के लोग आनन फानन में आग बुझाने को जुट गए. क्योंकि पास में और भी पुराने टायर की कई दुकानें थी. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और पास के थाने को भी दी. लगभग एक घंटा बाद बाद अग्नि शमन की दो गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. घंटों कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों और अग्नि शमन कर्मियों की मदद से आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक सारा टायर जल कर खाक हो चुका था . फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी. पीड़ित दुकानदार मन्नू खान ने कहा कि शुक्रवार होने के कारण सभी दुकानें बंद थी. लोग नमाज पढ़ने चले गए थे. वह भी गया था. तभी स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है. सूचना मिलते ही आनन फानन पहुंचे तो देखा कि दुकान जल रही है. उन्होंने कहा कि आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं है. स्थानीय पुलिस भी पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-coronas-shadow-on-tilkut-market-there-is-variety-but-there-is-doubt-on-the-purchase/">धनबाद

: तिलकुट बाजार पर कोरोना का साया, वेरायटी है पर खरीदारी पर संदेह [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp