बच्चे को स्कूल छोड़ने के बाद गाड़ी सड़क के किनारे की थी खड़ी
वाहन चालक विजय कुमार साव ने बताया कि वे सुबह 8 बजे बच्चे को डिनोबिली स्कूल छोड़ने गये थे. इसके बाद वो सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी करके घर चले गये थे. कुछ ही समय बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी कि गाड़ी में आग लग गयी है. कहा कि गाड़ी में आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं है.समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था : स्थानीय निवासी
स्थानीय निवासी शकील अंसारी का कहना है कि गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी होगी. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैल गयी. कहा कि अग्निशमन विभाग और झरिया पुलिस की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह एक बड़ी घटना का रूप ले सकती थी. क्योंकि यह समय स्कूल खुलने का था.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Leave a Comment