Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह बस स्टैंड के समीप एक बिचाली गोदाम में शुक्रवार 29 अप्रैल को अचानक आग लग गई. पूरी बिचाली दुकान जलकर स्वाहा हो गई. स्थानीय लोगों ने थाना को और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पर सिंदरी व झरिया की अग्निशामक टीम पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बिचाली दुकान संचालक अशोक यादव उर्फ बिहारी ने बताया कि सड़क किनारे कूड़ा फेंका जाता है. किसी ने उसी कूड़े में आग लगा दी. आग धीरे धीरे बढ़ती हुई दुकान तक पहुंची और बिचाली में पकड़ ली. आग लगने से करीब एक लाख का नुकसान बताया जा रहा है. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-rapid-raid-by-sdo-coal-laden-truck-seized/">धनबाद:
एसडीओ की ताबड़तोड़ छापेमारी, कोयला लदा ट्रक जब्त [wpse_comments_template]
धनबाद : पाथरडीह बस स्टैंड के समीप बिचाली गोदाम में लगी आग

Leave a Comment