Maithon : कुमारधुबी बाजार स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अचानक आग लग गई. बैंक से उठता धुआं व आग की लपटें देख आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुमारधुबी पुलिस व बैंक कर्मियों को दी. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई और सभी आग बुझाने के प्रयास में जुट गए. तब तक कुमारधुबी पुलिस व बैंक कर्मी भी पहुंच गए. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. मैथन से सीआईएसएफ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई. आग कैसे लगी इसका सही पता नहीं चल सका है. कुछ लोग शॉट सर्किट होने की बात कह रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था.
[wpse_comments_template]