Dhanbad : धनबाद जिले के कतरास की मालकेरा दक्षिण पंचायत की चार नंबर बस्ती के समीप बुधवार को झाड़ियों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया और बस्ती की ओर बढ़ने लगी. इससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए. आग की लपटें बस्ती के नजदीक पहुंचते ही लोगों ने तत्काल पुलिस व टाटा कंपनी के फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मी दमकल वाहन के साथ पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए.
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता तो बस्ती भी चपेट में आ जाती. आग बुझने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. घटना में किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. आशंका जताई जा रही है कि सूखी झाड़ियों में किसी वजह से आग भड़क उठी होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment