Dhanbad : पटना सिविल कोर्ट अग्निकांड की पुनरावृत्ति बुधवार को धनबाद सिविल कोर्ट में होते-होते बच गई. जेल गेट स्थित सिविल कोर्ट के ब्लॉक 4 में शाम करीब 4 बजे बिजली के पोल में लगे डीपी बॉक्स में आग लग गई. डीपी बॉक्स धू-धू कर जलने लगा. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पोल में लगे केबल के प्लास्टिक को चपेट में ले लिया लिया. ब्लॉक 4 की सभी अदालतों में धुआं भर गया. मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया. इससे तरह बड़ी घटना होने से बच गई. पोल में आग लगने की सूचना मिलते ही नजारत में मौजूद कोर्ट के कर्मी पोर्टेबल अग्निरोधी यंत्र लेकर घटनास्थल की ओर दौड़े. कोर्ट में तैनात अग्निशमन टीम तुरंत मौके पर पहुंची और अग्निरोधी यंत्रों की मदद से आग पर काबू पा लिया. बताया जाता है कि घटना के बाद से कोर्ट परिसर में बिजली आपूर्ति फिलहाल बाधित हो गई है. इसके अलावा किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
Leave a Reply