Search

धनबाद : बीसीसीसीएल सीवी एरिया के सी पैच दहीबाड़ी आउटसोर्सिंग के समीप लगी आग

Dhanbad : बीसीसीसीएल सीवी एरिया की सी पैच दहीबाड़ी आउटसोर्सिंग के समीप अचानक आग लग गई. आग की लपटें काफी तेजी से फैल रही है. चारों तरफ धुएं की वजह से कुछ भी देखने में परेशानी हो रही है. प्रबंधन आग पर काबू पाने की कोशिश में लगा हुआ है. आस-पास के लोगों में काफी दहशत का माहौल है. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/sidhu-threatened-i-will-break-brick-by-brick-not-given-exemption-advisor-mali-resigns-for-making-controversial-statement/142997/">

 सिद्धू ने धमकाया,  छूट नहीं दी गयी , तो ईंट से ईंट खड़का दूंगा, विवादित बयान देने वाले सलाहकार माली ने इस्तीफा दिया

ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे है

ग्रामीण आंदोलन पर उतरे और मुआवजा की मांग कर रहे है. स्थानीय लोग बीसीसीएल प्रबंधन का विरोध कर रहे हैं. लोग अपने घरों से निकलकर बच्चों के साथ महिलाएं प्रोजेक्ट पहुंच गए हैं. बस्ती में संख्या  आदिवासियों की है. आदिवासी महिलाओं ने बताया कि हमे रहने के लिए बीसीसीएल प्रबंधन पहले व्यवस्था करें. हमें मुआवजा नहीं चाहिए. इसे भी पढ़ें -केवल">https://lagatar.in/khulba-sir-dorabji-tata-park-for-four-to-eight-oclock-in-the-evening-only/142992/">केवल

शाम में चार से आठ बजे के लिए खुलेगा सर दोराबजी टाटा पार्क

2013 में हुए हादसे में मैनेजर समेत 3 मजदूर की मौत हो गयी थी

जिस स्थान पर आग लगी है वहां पूर्व में भी सुशील अंदर ग्राउण्ड माइंस चलता था. साल 2013 में यहां एक हादसा भी हुआ था. जिसमें  मैनेजर समेत 3 मजदूर की मौत हो गयी थी. हादसे के बाद डीजीएमएस ने माइंस को असुरक्षित बताकर बंद करा दिया था. वक्त बीतने के बाद बीसीसीएल ने फिर से उस जगह पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से ओपन कास्ट माइंस की शुरुआत की है. इसे भी पढ़ें -सत्ता">https://lagatar.in/congress-leadership-helpless-in-resolving-dispute-of-states-in-power/142982/">सत्ता

वाले राज्यों का विवाद सुलझाने में कांग्रेस नेतृत्व बेबस! [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp