Search

धनबाद : एसएसपी आवास के पास लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) शहर के लुबी सर्कुलर रोड स्थित एसएसपी आवास के बाहर गार्डेन स्थित ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग  तेज गति से फैल रही थी. सड़क किनारे बिजली के ट्रांसफॉर्मर के नीचे की झाड़ियों में  भीआग पकड़ गई. आग का दायरा बढ़ता चला गया. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया. थोड़ी देर में दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया. इस तरह बड़ी घटना टल गई. दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि गोल्फ ग्राउंड के पास एक पेड़ गिरा हुआ था. जिससे आने में देर हुई. थोड़ी सी बारिश होने और हवा चलने से ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट होना बिजली की लचर व्यवस्था को उजागर करता हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/gangster-faheem-khan-reached-dhanbad-police-on-every-road-and-intersection-till-railway-guest-house/">धनबाद

पहुंचा गैंगस्टर फहीम खान, हर राह-चौराहे सहित रेलवे गेस्ट हाउस तक चप्पे चप्पे पर पुलिस [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp